Connect with us

News

BK Shivani Behen Addressed the ‘Golden world with golden thoughts’

Published

on

हमारे संस्कार ही स्वर्णिम संसार लायेंगे, जीन हाथों से हम दुसरे को मारते है, धक्का देते हैउनसे ही हम किसी को आशीर्वाद भी दे सकते है, यह हमारे सोच पर निर्भर करता है, यह बार बार करने से हमारे संस्कार ऐसे बन जाते है , ईनपर हमे नियंत्रण कर सकते है , खुद का राजा बने
कोई युवा पहिली बार सिगरेट पीता है , व्यसन करता है वह कई बार सोचता है इसकी आदत लगेगी मेरा स्वास्थ्य खराब होने पर मालूम होने के बाद भी जब वह एक बार भी वो कर लेता है तो करते करते उसकी यह आदत बन जाती है वह उसका संस्कार बन जाता है ,संस्कार बदलेंगे तो घर बदलेगा , समाज बदलेगा और फिर सतयुग स्वर्णिम दुनिया आने में देर नहीं लगेगी उपरोक्त विचार प्रेरक वक्ता एवं जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था संगमनेर तपस्या भवन ओर लायन्स क्लब संगमनेर द्वारा आयोजित “स्वर्णिम विचारों से स्वर्णीम संसार” कार्यक्रम में व्यक्त किए। ये कार्यक्रम मालपाणी लॅानस में आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा सुबह उठते , भोजन के समय , सोते समय शुभ विचारों से अपना मन भर ले , अपने गुस्से पर काबु पाये, मैं पवित्र आत्मा हॅू यह अभ्यास करे , जब विपरीत परिस्थितियों में भी व्यक्ती अचल अडोल रहता है तब वह घर का शक्ति स्तंभ होता है , वह सबको सहारा देतां है , आनंद का वातावरण बनाता है । मै घर का शक्ति स्तंभ हॅू, मुझे किसी से कुछ नही चाहिये ईस संदेश से हजारों उपस्थित नागरिक भावनिक हो गये । प्रतिदिन संकल्प करें कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूँ, कोई भी परिस्थिति या व्यक्ति का व्यवहार मुझे हिला नहीं सकता, दिन भर ये दोहराते रहे कि मैं हमेशा खुश हूं, मेरा रिमोट कंट्रोल मेरे हाथ में है। कोई भी परिस्थिति आए मैं शांत रहूंगा, परमात्मा मेरे साथ है। परमात्मा का आशीर्वाद मेरे एवं मेरे परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच है और मेरी नौकरी, मेरा व्यापार, मेरी दुकान, मेरा घर सब सुरक्षित है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी  अतिथियों, लायनस क्लब के पदाधिकार ,आयोजक  राखी व संतोष करवा, अनुराधा व संजय मालपाणी ( उद्योजक) शिवानी दीदी, सुनंदा दीदी- क्षेत्रीय संचालिका मीरा सोसायटी सबझोन पुणे,माजी नगराध्यक्षा दुर्गाताई तांबे , भारती दीदी- सेवाकेंद्र संचालिका संगमनेर, सरिता बहन पुना , पदमा बहेन शिर्डी ,द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। राखी करवा ने शिवानी बहन का  विस्तृत परिचय कराया। उद्योजक संतोष करवा ने  सभी अतिथियों का, गणमान्य आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर अनुराधा मालपाणी ने शिवानी दीदी के सम्मान पत्र का वाचन किया ललिता देवी मालपाणी के हस्तों से सम्मान पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर 6000 से ज्यादा संख्या में शहर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति,  तमाम गणमान्य नागरिक,उद्योजक ,  विशेष रूप से संगमनेर की माजी नगराध्यक्षा दुर्गाताई  तांबे , एकवीरा फाउंडेशन की अध्यक्ष जयऋी ताई थोरात , आमृतवाहिनी ग्रुप ऑफ एज्युकेशन की विश्वस्त शरयू ताई थोरात ,लायन्स  क्लब संगमनेर के अध्यक्ष ललित देसाई , सेक्रेटरी डॅा राजन ठाकूर , दैनिक युवावार्ता के पत्रकार ,न्यूज चॅनेल आदि एवं संस्था से जुड़े संगमनेर और आसपास के क्षेत्र से बडी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष करवा लायनस क्लब संगमनेर और सुलभा दीदी धनकवडी पुणे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफलता के बाद अधिक संख्या में स्थानीय लोगों ने ३ दिवसीय राजयोग शिविर का भी लाभ लिया । 

Continue Reading

News

Rajyoga Meditation Course

Published

on

By

जैसे जैसे ईलाज कराते गए.. मर्ज बढ़ता गया.. अर्थात डॉक्टर बीमारी को पकड़ ही ना पाया.. ठीक इसी प्रकार संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 8 से 10 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Continue Reading

Brahma Kumaris Sangamner